उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत

देहरादून। दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में सातवें स्थापना दिवस के आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।


शुक्रवार को पौंधा स्थित रिवरसाइड कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय सेना में सेवारत कर्नल विक्रम कादियान ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में दून इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष डीएस मान, संस्थापक प्राचार्या एमके मान, विद्यालय के निदेशक एचएस मान एवं निदेशिका सोनिका मान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप जॉर्ज एवं सभी माननीय अतिथि शामिल थे।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अंजू वर्मा के निर्देशन में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को मंच पर आमंत्रित किया एवं उन्हें मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया। डायरेक्टर एचएस मान ने ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के पुरस्कार से ओजस भन्नोट एवं लाइशा अंग्राल को सम्मानित किया। ‘सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से सुचित सिंह एवं रहत चहल को नवाजा गया। विद्यालय की शान ‘मान ट्रॉफी’ का पुरस्कार मंडेला सदन को दिया गया।

cialis pills amazon propecia tablets 1mg buy pills for erectile dysfunction


कार्यक्रम के दौरान सीनियर वर्ग के छात्रों ने गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित, ‘बुद्ध कथा’ नामक लघु नाटिका का मंचन किया। सभी प्रतिभाओं ने अपनी अभिनयशैली के द्वारा दर्शकों को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सिधू मूसेवाला के गीतों पर छात्र-छात्राओं ने भांगड़ा नृत्य किया गया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक एच.एस.मान ने अतिथियों के साथ -साथ सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

Share
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x